कोरोना इफेक्ट में हापुड़ से निरुद्ध 81 बंदी रिहा

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जेल में बंदियों की संख्या कम करने का सिलसिला जारी है। सोमवार को डासना जिला कारागार से 81 बंदी रिहा किए गए। यह सभी बंदी हापुड़ जनपद से निरुद्ध थे। जेलर आनंद शुक्ला ने बताया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम हापुड़ व सीजेएम हापुड़ के आदशानुसार हापुड़ जिले से निरुद्ध 81 विचाराधीन बंदियों को रिहा किया गया। इनमें 4 महिला बंदी शामिल हैं । जेलर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 7 वर्ष या उससे कम की सजा का प्रावधान वाले मामलों में बंद बंदियों को 8 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा रहा है।