न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जा रहा तीसरे टी20 मुकाबला ट्राई हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाकर टीम इंडिया को 18 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर आए।
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जा रहा तीसरे टी20 मुकाबला ट्राई हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाकर टीम इंडिया को 18 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर आए। इस दौरान अंतिम 2 गेंदों पर भारत को 10 रनों की आवश्यकता था। तभी रोहित शर्मा ने धमाकेदार 2 छक्के जड़कर सीरीज पर कब्जा कर लिया।
पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 3-0 से आगे चल रही है। इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम की 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।