महाराष्ट्र के महाभारत में जीत हासिल करने के बाद भले ही मुख्यमंत्री का ताज शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सिर पर सजने वाला है। मगर इस सियासी जीत का प्रमुख चेहरा एनसीपी ही है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई में विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी का स्वागत किया। यह स्वागत जश्न का प्रदर्शन भी था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो उनके अपने घर का कोई बड़ा समारोह हो रहा हो। उन्होंने अपने चचेरे भाई अजित पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य को प्रेम से गले लगाकर स्वागत किया।
विधानसभा में दिखा घर जैसे जश्न का माहौल, सुप्रिया ने लगाया 'अपनों' को गले,